दिल फ़रेब कुड़ी ❤️…Wish U a Happy Diwali.!!
आज दीपों का पर्व दीपावली है और
सब अपने-अपने घरों-दुकानों आदि
को दीयों से जग-मग कर रहे होंगे…
और हज़ूर आप भी…?
जो दिए दीपावली के छत पर जला रहे हो,
इक दिया यार नाम का भी जला देना.!
क्या खबर अगले बरस कोई ना छेड़े तुझे,
याद कर ‘सागर‘ को मुस्कुरा देना.!!
होंगे चर्चे तेरे शहर की गलियों में बहुत,
सारा शहर तेरे नाम का दीवाना होगा.!
दिल-औ-जान नाज़ तुझे है न बहुत खुद पर,
देखना एक दिन मेरे दर आना ही होगा.!!कहती हो शायरी में दिल बसता है बहुत,
गीत-ग़ज़लों से क़बूल करवाना होगा.!
गर शायरी में दम होगा एहसास करा देंगे,
इस ज़िन्दगी का तुझे गीत बनना होगा.!!उधर तूँ ज़िद्दी बहुत पर इधर भी कम नहीं,
इक़रार अपनी ज़ुबान तुझे लाना होगा.!
तेरी से गली जब अपनी मयियत निकलेगी,
दीदार करने छत पर आना ही होगा.!!शिद्दत से हर रोज़ तेरे शहर में तलाश की,
दिल फ़रेब कुड़ी तुझे मिलना ही होगा.!
चाहे कितनी भी मशगूल आगे पढाई में,
‘सागर‘वास्ते वक़्त निकालना ही होगा.!!
Posted on October 18, 2017, in Ghazals Zone. Bookmark the permalink. 2 Comments.
Bahut khub….Happy Diwali.
LikeLiked by 1 person
Shukriya Madhusudan ji.
Same to U.
LikeLike