Category Archives: Shayari Occasion Zone
कृष्ण जन्माष्टमी मुबारक हो…
कृष्ण जन्माष्टमी मुबारक हो
किस प्यार की दुहाई देती फिरती हो यारा,
न कभी राधा बन पाई न मीरा.!
कृष्ण की राह चलने की कोशिशें बहुत की,
कर दिया क़ुर्बान जीवन सारा.!!
हिंदुस्तानी जो ठहरा.!!
अरे भाई अपना मुल्क़ जीता है,
फिर शायरी क्यों हो??
तो हो जाइये शुरू हज़रात…
To,
Indian Cricket Lovers…
ए खुदा इस जीवन में कभी India की पाक से हार मत दिखाना.!
हाँ क्या करूं थोड़ा-सा खुदगर्ज़ हो गया हूँ हिंदुस्तानी जो ठहरा.!!
Eid Mubaraq…
चाँद समझ ईद मना बैठा,
उफ़ ये क्या कुफर मैं कर बैठा./
बता तू छत पर आई क्यों
ज़माने का सितम सर पे ले बैठा.//
Happy Ramadan…
Happy Ramadan…
लेलो दुआएं करो दुआएं,
दुआओं का मौसम आया।!मुबारक़ हो रमज़ान यारो,
रमज़ान का महीना आया।!
Happy Holi…
मुझे मुहब्बत है तुझ संग कब मैंने है इन्कार किया ./
ये तो तू है जो खामखा औरों के पीछे भागती फिरती .//
बेशक अपने बदन को रंगों से नेहलवा ले,
रंग कोई भी हो फिर भी न चढ़ेगा.!गालों पर तेरे इक छोटा-सा हिस्सा बचेगा,
जिसका चर्चा मेरे नाम से ही होगा.!!
Happy Holi…”Sagar”
होली के इस पवन त्यौहार पर अपनी पुरानी बातें (अगर कोई हैं तो) भुला कर आप सब होली जरूर खेलें
हमारी तो मजबूरी है भाई…
हमारी ओर से आप सब को होली की ढेरों शुभकामनें...
Wish U a Very Happy Holi…
गिले-शिकवों की दिल में कोई जगह नहीं.!
आँखों में तेरी तस्वीर सिवा कोई ओर नहीं.!!
हाथों में रंग लिए बैठे हैं तुम कब आओगे.!
तेरे बगैर इस होली में कोई मज़ा-रंग नहीं.!!
रंग लगा चेहरा जैसे बाग़ खिला है सतरंगी.!
आइना देखा फिर भी कहाँ-कहाँ हम नहीं.!!
कृष्ण की राधा जैसी है तू यू पी की बाला.!
अफ़सोस ज़रा दिल को कान्हा जैसे नहीं.!!
दूरियों की एहमियत नहीं गर सच्चा प्यार.!
सांसों की खुशबू देख क्या वहां हम नहीं.!!
Happy Holi 2019-“SaGar”
अमन-शांति का पैगाम लाता रंगों भरा होली का ये त्यौहार आप सबको मुबारक़ हो…
न जाति का बंधन न बड़े-छोटे ऊंच-नीच का भेद-भाव गिले-शिक़वे से दूर रूठों को मनाता त्यौहार मुबारक़…
Abhinandan ji Welcome.!!
Welcome.!!
Anhinandan ji
तुझ पर अभिमान है मेरा सवाभिमान अभिनन्दन अभिनन्दन .!
देश को है नाज़ हो हर कोई जैसे मेरा अभिनन्दन अभिनन्दन .!!
Tujh par abhimaan hai mera sawabhiman Abhinandan Abhinandan.!
Desh ko hai naaz ho har koyi jaise mera Abhinandan Abhinandan.!!
Happy Teddy Bear Day 10 Feb 2019
दिल की गहराईयों से लिखी ये ग़ज़ल खास मौके के लिए…
जाने ज़िन्दगी में दोबारा वक़्त मिले न मिले…
अर्ज़ किया है…
तेरे शहर से वाकिफ फिर भी अंजान बना हूँ…
वाकिफ नहीं ज़रा भी मेरे रंज-औ-गम से ./
तभी तो मुझ पर तुम इलज़ाम लगा रहे हो .//
बुझता हुआ दीया हूँ तुझे कैसे समझाऊँ ./
कुछ दाग ऐसे होते जो दिखाए नहीं जाते .//मुझे शौक़ नहीं है तुझसे दूरियां बनाने का ./
मजबूरियां मेरी भी क्यों खामखा मुंह चढ़ाते .//रस चूस उड़ जाऊँ ऐसा भंवरा नहीं हूँ मैं ./
चेहरे पर यूँही तुम शिकन चढ़ाये हो जाते .//उल्फत में सब पाना ही हासिल वफ़ा का ./
ऐसी खुदगर्ज मुहब्बत का सबक क्यों पढाते .//बहुत शौक है न तुझ को चेहरा देखने का ./
आइना देख लेना मेरे अक्स हैं नज़र आते .//जाते हुए लम्हों पर एतबार न किया करते ./
गुज़रे को वापिस आने की आदत कहाँ होती .//तेरे शहर से वाकिफ फिर भी अंजान बना हूँ ./
राज़ जान जाते गर मुझे बेवफा बता न पाते .//कुछ होती वजह यूँ कोई बेवफा नहीं होता ./
इश्क़ इबादत खुदा की यहाँ बुत हैं पूजे जाते .//
💗💗Happy Chocolate Day💗💗
तेरे होंठों से छु जहर भी अमृत हो जाए./
अपने लबों का रस पिला अमर कर जा.//
Tere honthon se choo jahar bhi Amrit ho jaaye./
Apne labon ka Ras pila Amar kar ja.//
Happy Propose Day 2019💘💘
Isse pahale ki koyi tujhe propose kare tere samne haal-e-dil byan karta.!
💗💓❤💗💘💓
Kya nibhayegi janm-janm ka rishta aur mere pote-poti ki Dadi bn paayegi.!!
Happy Teachers Day:5th of Sept.
Wish You a Very Happy Teachers Day…
You Made The World…
We Never Forget You…
Your Lessons & Memories are with Us…
Happy Raksha Bandhan..!!
ये बंधन सिर्फ धागे का नहीं,
बंधन है विश्वास का.!
ख्वाहिशों का आदर सम्मान,
जीवन में अभिमान का.!!
Ye bandhan sirf dhage ka nahin,
Bandhan hai vishvas ka.!
Khwahishon ka aadar samman,
Jiwan mein abhiman ka.!!
❤️❤️Happy Friendship Day❤️❤️To All Of You…!!
किसी न किसी का कोई ख़ास मित्र नाराज हो ही जाता है,कम से कम आज के दिन तो उस मित्र को नाराज नहीं होना चाहिए…?
गल्तिया तो होती ही रहती हैं.!! ये भी तो हो सकता है आप बात समझ हो न पाए हों और मुंह फुला बैठे हों??
वैसे भी ज़िन्दगी कितने दिनों की है?? कौन जाने??
अमां यारो आज तो खुश हो जाओ और पुरानी बातों को भूल नयी शुरुवात कीजिये…जाने फिर वक़्त मिले या न मिले??
फैसला आपके हाथ में है….
तेरी दोस्ती से ज्यादा मुझे तेरी सलामती की फिक्कर है.!
मुझ से बात न कर बेशक मगर जहाँ भी रहे खुश रहे.!!मगरूर न कह सकता हूँ मजबूर न कर सकता बात करे.!
यही इल्तज़ा है खुदा से अगले जन्म भी तेरी नफरत मिले.!!
Don’t Forget Everyone Deserve Second Chance…
ये अपने-अपने मुक्कदर की बात है किसी को दोस्ती में नफरत मिले किसी को मुहब्बत.!
मगर”सागर”इतना तो समझे दुनियां पाक दोस्ती में गीले-शिकवों की गुंजाईश नहीं होती.!!
Dad I Miss You..!!
शब्द नहीं हैं मेरे पास कुछ लिखने को.!
सोचता हूँ क्यों न खुद को ही वार दूँ.!!
Shabd nahin hain mere pas kuch likh sakun.!
Sochta hun kyun naa k hud ko hi waar dun.!!
I LOVE YOU DAD
MISS YOU TOO….
YOU ARE MY HERO…
BHULA LO NA APNE PAAS DIL BHAR GYA AB IS DUNIYAN SE…
PLEASE…
MY FATHER IS AN ARMY OFFICER
MUJHE AAP PAR GARV HAI…
Eid Mubarak…
दुनियां को भाईचारा-अमन पैगाम देता-सिखाता दुआओं का त्योहार ईद मुबारक हो…
Wish You a Very Happy Eid…
ईद मुबारक हो मुक़्क़मिल हुआ रमज़ान का महीना.!
सब की दुआओं खातिर दुआ मांगता पाक-साफ़ महीना.!!
Eid Mubarak ho muqqmil hua Ramdan ka Mahina.!
Sab ki Duaon khatir Dua mangta Pak-Saaf Mahina.!!
Eid Mubarak…Dedicated
Apne hathon se mujhe kheer khilana,
Mujhe Hindu samjh na thukraana.!
Main bhi teri tarah had-mas ka Banda,
Apne jaisa samjh mujhe gale lgana.!!
Wo teri hi nahin meri bhi man jaisi hai,
Fark inta ki uska naam hai Sultana.!
Aa mil ke manaate hain sab Eid yahan,
Biti baatein bhulne ka mila bahana.!!
Maalik ne banaya yahan sab ko ek-sa,
Kyun Sikh-Isai-Hindu-Muslim trasha.!
Aao mil ke pyaara Hindustan bnayein,
Phir na ho bhai-bhai mein Batwara.!!
अपने हाथों से मुझे खीर खिलाना.
मुझे हिन्दू समझ न ठुकराना.!
मैं भी तेरी तरह हाड-मांस का बन्दा,
अपने जैसे समझ मुझे गले लगाना.!!
वो तेरी ही नहीं मेरी भी माँ जैसी है,
फर्क इतना की उसका नाम है सुल्ताना.!
आ मिल के मनाते हैं सब ईद यहाँ,
बीती बातें भूलने का मिला बहाना.!!
मालिक ने बनाया यहाँ सबको एक-सा,
क्यों सिख-इसे-हिन्दू-मुस्लिम तराशा.!
आओ मिल के प्यारा हिंदुस्तान बनाएं,
फिर न हो भाई-भाई में बटवारा.!!
Eid Mubarak…
Chalo aaj geet gazalon ka daur shuru kar jaayein.!
Tum ko Eid Mubarak kahun mujhe Kheer khila jao.!!
HAPPY HOLI
किसी के इश्क़ में जीना हर किसी को मय्सर नहीं होता.!
मुहब्बत में मरने वाले कई देखे हैं इस जहाँ में “सागर“.!!
अर्ज़ है:-
बरसों बरस से खेला हूँ रंग गुलाल होली के.!
वही रंगों की बरसातें शरारत शामिल होली में.!मगर इस बार की होली कुछ ख़ास थी यारा.!
तुम्हारे हाथों में था मेरा गाल इस बार होली में.!!कोई नगमा सुनाती थी शाख बैठ जो कोयल.!
तुम्हारे साथ से हकीकत बना इस बार होली में.!!वही आँखें वही जुल्फें जो ख्वाबों में हैं अक्सर.!
तुम्हारी सांसों से गुलज़ार सांसें इस बार होली में.!!तुमहार साथ ही हो मय्सर हर बार के जीवन में.!
न तुम बदलो न मैं कसम खाएं इस बार होली में.!!आवारा सा बादळ था”सागर“फल्क़ सितारों में.!
तुम चंदा बन बदल गए अंदाज़ इस बार होली में.!!
इस बार होली में…HAPPY HOLI.
होली का त्यौहार रंगों और मिलन का है,ऊपर से महबूब मिल जाए और साथ में आ होली खेले तो मज़ा ही और होता है…
आप सबको होली की ढेरों शुभकामनायें…
अर्ज़ किया है:-
एक रांझे की हीर बनी हो तुम इस बार होली में.!
रंगों से हुई गुल-ओ-गुलज़ार इस बार होली में.!!
एक रांझे की हीर बनी हो तुम इस बार होली में…
मेरे दिल में कसक थी हर बार तुम्हें रंगने की,
बाहों में तुम्हें ले कर नशीले गालों को छूने की,
उमंगें दिल की पूरी हुई पहली बार इस होली में,
एक रांझे की हीर बनी हो तुम इस बार होली में…
यारों में हैं चर्चे तेरे हुस्न-ओ-ज़माल के अब तक,
तेरा भीगा हुआ आँचल लहराए आँखों में अब तक,
तेरे आने से महका मेरा आँगन इस बार होली में,
एक रांझे की हीर बनी हो तुम इस बार होली में…
‘सागर‘की दिल-ए-धड़कन हो ये पहली बार जाना,
लौट कर जब गयी लगा जैसे हो साँसों का जाना,
था राज से अनजाना हुआ रूबरू इस बार होली में,
एक रांझे की हीर बनी हो तुम इस बार होली में...
Published
03/24/2016
10:40PM
Wish You A Very Happy Holi…
मिलन भाईचारे और रंगों का त्यौहार है होली.!
ज़ज़्बात समझने समझाने का त्यौहार है होली.!!हरा-पीला नीला गुलाबी कबीर रंग लगाओ.!
रंगने-रंगवाने का खूबसूरत त्यौहार है होली.!!यारों की हठकलियाँ सखियों की चहचहाट.!
रूठे मनाने और अदाओं का त्यौहार है होली.!!हर उम्र हर तबका ना कोई छोटा ना बड़ा.!
सब बंधन तोड़ सम्मान का त्यौहार है होली.!!ढलती शाम में”सागर“कुछ लम्हें तू भी जी ले.!
नस्लों को पैगाम दे जा क्या त्यौहार है होली.!!
🌹🎪🎪🎪🎪 🌹 आपको आपके पूरे परिवार के समस्त सदस्यों सहित होली के इस पावन पर्व पर हार्दिक बधाई। 🌹🎪🎪🎪🎪 🌹
होली के रंगबिरंगे रंगों की तरह आप सभी का जीवन भी खुशियों से हमेशा रंगा रहे और आप सभी का मान-सम्मान भी ऊँचा होता जाये। 🌹🎪🌹🎪🌹🎪🌹🎪🌹
🌹🎪🎪Wish You A Very Happy Holi 🎪🎪 🌹
Happy Valentine’s Day.
तेरी हर ज़िद्द क़बूल है,
तेरी हर बात पर दिल हारा है.!आज जवाब न दिया तो,
उम्र भर का फिर किनारा है.!!
Valentine’s Day Special…
होते-होते ही प्यार होता,
वैलेंटाइन डे तो बस बुखार होता.!
जो चढ़ा तो ठीक वरना,
अगले बरस का इंतज़ार होता है.!!
Happy Valentine Day…
Happy Valentine Day.!!
लफ्ज नहीं मुहब्बत का पैगाम भेज रहा हूँ,
गर हो क़बूल तो जवाब ज़रूर देना.!पहली बार सच दिल ने प्यार किया किसीसे,
गर हो यक़ीन इक़रार ज़रूर करना.!!
Happy Maha-Shivaratri…
शिव की आराधना कर बन्दे,
शिव भक्ति में है बड़ा अभिमान.!
मन शान्ति धन समृदि देती,
भोले से है पूरी हर मनोकामना.!!
कुछ पूजें और कुछ न पूजें,
शिव मनमा न कोई भेद-भावना.!
अपने भक्तों से कभी न रूठे,
यही भोले भंडारी की सदभावना.!!
बम-बम भोले जय शिव-शंकर,
कण-कण बस्ते ऐसी है अवधारणा.!!
सुखमय हो सब का जीवन यही,
“सागर“करते शिव से आज प्राथना.!!
You must be logged in to post a comment.