लम्हें
दिन ज़िन्दगी के यूँही कट जाएंगे /
तेरे साथ ही गुज़रे यही आरज़ू है //
ज़िन्दगी में अक्सर ऐसा क्यों होता यारो /
जब सच सच बोलते लोग झूठ समझते //
मेरे हाथों की चूड़ियां हैं श्रृंगार तेरे नाम का /
बता तूने कहाँ कहाँ लिखा रखा मेरा नाम //
कोई फायदा नहीं
ज़ुस्तज़ु ए तमन्ना करने का /
आज इश्क़ नहीं
लोग व्यपार किया करते हैं //
You’re only one in my life /
I mean to say Special one /
यूँ चाँद को तुम न देखा करो घूर घूर कर /
उसका दिल आ गया तो मेरा क्या होगा //
Chase your Goals own. Nobody supports you without his interest.
So please fight for your target. Then you enjoy your life with full confidence.
बाते ही ना उनकी वो खुद भी हैं बेमिसाल l
जिन्हें मिले साथ आपका हो जाये बेमिसाल ll
न छुड़ा मेरे हाथों से अपना हाथ /
बमुश्किल से मिलता चाहने वाला //
सामने हो जो हुस्न का बहता दरिया तो l
कैसी परवाह बस डूबने को जी चाहता ll
जन्म जन्म का है नाता मेरा तुम्हारा सजनवा l
ये और बात तुझे सात फेरों पर भी यक़ीन नहीं ll
अपनी भी हालत कुछ यूँ ही थी,
दिल में इक तुझे ही सज़ा रखा /
तुझे ही पूजा तेरा ही तस्सव्वुर,
जान को तेरी अमानत बना रखा //
मुझे अपना बनाना चाहते थे,
मैं मिली भी मगर गैर की हो l
तुम जीत कर भी प्यार मेरा,
क्यों मेरा श्रगार ना बन सके ll
Don’t say Sorry,
There is no scope for it
in friendship.
If somebody
believes in
this Word he’s
not you
with by Heart
कितना नखरा है तुझे अपने हुस्न पर,
हमसे क्या बहुत इत्तर हो /
पिया मिलन की छह रखती दिल में,
पर नाक पे नखरा लिए हो //
ना कर ख्यालों में भी याद मुझे /
चला गया जहाँ से तो तड़पेगी //
तुम इस तरह से ख्यालों में रहते हो /
ज़िन्दगी तुम बिन अधूरी सी लगती //
हर शाम ये ख्याल आता कल शाम भी होगी l
वक़्त का क्या है भरोसा जाने कब शाम होगी ll
Posted on December 5, 2020, in Shayari Khumar -e- Ishq. Bookmark the permalink. Leave a comment.
Leave a comment
Comments 0