Lamhey
I’m mirror,
Without me,
Everyone is invaluable.
But I wish,
Smiles on everybody’s
Face…
बारिश का मौसम हो
साथ में तुम हो,
हाथों में गर्म पकोड़े हों
साथ में चाट हो.!!
वो बेवजह हमें गुनहगार बना गया,
किसी को पाने की चाह में
दुरी हमसे बना गया.!!
7वो पब जी कुछ यूँ खेलती न बात करती न छोड़ती है,
बैठे रहते हैं बस इंतज़ार में जाने कुड़ी कब बोलती है.!!
Every girl is sweet,
want’s respect but some,
Idiots make noise…
मर्दों को पैदा किया औरत ने
बदले में मिली हवस रुस्वाई,
भूल जाते घर में माँ बहन है
फिर भी करते बाहर बेहयाई.!!
वक़्त बदला है जाने क्या बात है कोरोना से लगते वो आजकल,
जिन्हें गले लगा चूमने को दिल करता था वो बुरे लगते आजकल.!!
दिल में था इक़रार मगर
होंठों पर थी ना ना.!
तेरा रातों जाग बाते करना
महज़ इत्तेफ़ाक़ था..!!
यूँ तेज़ क़दमों से न चला करो मेरे सरकार,
मुहब्बत की राहें यूँ भी पत्थरीली होती हैं.!!
गर साथ तेरा हो फिर डार किस बात का,
राह के पत्थर भी फूल बन जाएंगे यक़ीनन.!!
माँ को भी समझा दो इतना बता दो,
साथ टूशन पढ़ने वाले कोई गैर नहीं.!!
होंसले बुलंद रख जो मिलना मिल कर रहेगा
खुदा की रज़ा न कोई समझा न ही समझेगा,
उस मालिक ने बनाया है वही फैसला करेगा
जी तेरा है ज़माना करे जतन तेरा ही रहेगा !!
Good people are always hee,it’s depand upon you. You find them or believe on Fake personality?
When the Proofs are Clear indicated..
Posted on November 30, 2020, in Shayari Khumar -e- Ishq. Bookmark the permalink. Leave a comment.
Leave a comment
Comments 0