लम्हें
Kids are futur of Nation,
Love and respect them.
If they becomes Bright,.
Futur of Nation is Bright…
हमनें देखा है ज़माने को बड़े करीब से,
ज़िन्दगी वही जो तेरे साथ बसर होती.!!
दिल तो चाहता है बड़ और मैं ठहर भी जाऊं,
तेरे इशारे पर नज़र झुका पलकें तो रुक जाऊँ.!!
हुस्न की यही अदा तो क़ातिल,
प्यार करता मगर इक़रार नहीं.!!
तीर ए नज़र चला वो खुद तो जा सौ गए,
बैचैन दिल के मारे रात करवटें बदलते रहे.!!
Your lips are like a rose’s petals,
Your eyes are Ghazal of a poet,
Pink cheeks like morning’s redness,
Tell me the reason,
Why I should not love you…
There is no one in World like you,
Moon is nothing in front of your beauty,
The beauties of world standing behind you,
Oh God.! then,
Why I can’t propose you.
तेरे बिन जीने की आरज़ू हो कैसे,
हर हसरत में तेरी ख्वाहिश शामिल.!!
गर्दिश-ए-हालत बना देते गुनहगार
कौन नहीं यहाँ इज़्ज़त जा तलबगार,
दिए की रौशनी न बुझा सके कोई
जिसे खुदा ने किया गुल-ओ-गुलज़ार.!!
मुहब्बत में खोने पाने की फ़िक्र हो,
पाक वफ़ा करने वाले अंजाम न सोचते.!!
रूपए पैसों की ऐसी हवस जितना भी कमाइए कम है,
माँ कहती कामना है बेटा इंसानियत कमा सदियों तक चलेगी.!!
ज़िन्दगी यूँ रूठ कर दूर न जा
पुराणी यादें सकूँ से जीने न देती
पलट पलट कह
पलट दिया है
पलटने का रास्ता
पलट दिया l
पलट दिया दिल
इरादा भी पलटा
पलट में दिल
अपना पलटा लिया ll
आगे से सुन्दर हो इसलिए पीठ पीछे बुराई करते,
वैसे भी चापलूसों से दोस्ती करती है ये दुनियां.!!
इस को भी पागल उसको भी पागल कह वो खूब Manage करती है.!
नादाँ जानती नहीं खुद का तमाशा बनवा अपना Dismanage करती है.!!
Posted on November 27, 2020, in Shayari Khumar -e- Ishq. Bookmark the permalink. Leave a comment.
Leave a comment
Comments 0