याद उस को ज़रूर आती होगी…!!
सोचता हूँ याद उस को ज़रूर आती होगी.!
आईने में खुद की हालत जब देखती होगी .!!
याद उस को ज़रूर आती होगी…तन्हाई में तन्हा हो कर तकिये में सर छुपा,
रातों को रोती होगी..!
याद उस को ज़रूर आती होगी…चाहे वो ज़ुबाँ से न करे इक़रार बिस्तर पर,
करवटें बदलती होगी..!
याद उस को ज़रूर आती होगी…सामने न हों सही मगर तस्वीर तो है पास,
देख मुस्काती होगी..!
याद उस को ज़रूर आती होगी…कागज़ पर लिख-लिख इक नाम दिल में,
पुकारती तो होगी ..!
याद उस को ज़रूर आती होगी…कुछ मजबूरियां तो कुछ मगरूरियत भी है,
बेशक तड़पती होगी..!
याद उस को ज़रूर आती होगी…“सागर” की कमी हर मौसम मैं बारिश को,
भी होती तो होगी ..!
याद उस को ज़रूर आती होगी…

Young woman asleep in bed
Posted on February 25, 2019, in Nagama-e-Dil Shayari. Bookmark the permalink. 2 Comments.
सुंदर कविता अंत में, यह आ जाएगा।
sundar kavita ant mein, yah aa jaega.
LikeLiked by 1 person
Shukriya.
LikeLiked by 1 person