It’s Good Morning Special…for You…
आज प्रातः चार बजे उठते ही ख्यालों में कुछ एहसास लफ्ज़
बन कागज़ पर बिखर गए,जिन्हें यहाँ पेश कर रहे हैं…
आप से एक दरखास्त है ग़ज़ल को ध्यान से पढ़ उसके
एक-एक मज्मूम की गहराई में जाने की कोशिश करें…
साल गुज़रने को है और आप हैं कि..Anyway…
Wish You a Very Happy New Year…
अपनी दुआओं में शामिल रखना.!
किसी मोड़ मुलाक़ात जरूर होगी.!!
मिल-बैठ गिले -शिक़वे दूर कर लेना.!
यक़ीनन आँखों से बरसात होगी.!!
अपनी दुआओं में शामिल…
दिल में गम उधर इधर गाज गिरी.!
अपनी वफाओं को कम न करना.!!
फिर किसी मोड़…
बेवफा नहीं माना वक़्त का है कसूर.!
तस्वीर यार की ख्यालों में रखना.!
फिर किसी मोड़…
प्यार में मगरूरियत की जगह नहीं.!
इश्क़ को यूँ शर्मिंदा न करना.!!
फिर किसी मोड़…
उम्र छोटी है मगर इतनी भी नहीं.!
अपनी सांसों में क़ायम रखना.!!
फिर किसी मोड़…
Posted on December 31, 2017, in Ghazals Zone. Bookmark the permalink. Leave a comment.
Leave a comment
Comments 0