प्यार किया नहीं जाता हो जाता है—-“सागर”
वो तेरा पीला सूट काशनी का दुप्पटा,
धड़का रहे”सागर“दिल को बहुत.!
इक बार इक़रार कर तो सही जानम,
मांग लूँ घर आ हाथ दम है बहुत.!!
क्या आप किसी का दर्द बांटना चाहते हैं…
कभी दूजों के घर भी आकर देखें,
कुछ दर्द भरे एहसास वहां भी मिलेंगे.!
“सागर” जहाँ में वही मशहूर हुआ,
जो दर्द – एहसास सब का बाँट चलेंगे.!!
तो आइये साहेबान गुफ्तगू कर लेते हैं…
कहते हैं
“प्यार किया नहीं जाता हो जाता है“
किसी हद तक सही ही लगता है…
शायद एक वकील,डॉक्टर,टीचर अथवा कोई अन्य
इस बात को ना मानें…पर यही हकीकत है…,
अगर किसी को हो जाए और वो भूलना चाह रहा हो
पर सामने फिर आ जाए तो समझ सकते हैं…
जब आस छोड़ चुके जीने की,
उम्मीद बन फिर सामने आ बैठे.!
इतनी बेरुखी अच्छी नहीं होती,
आप “सागर“का दिल तोड़ बैठे.!!
सिथति तब और भी गंभीर हो जाती है जब जनाब आ पूछे
“क्या बात आजकल बातों/शेरों में बड़ा दर्द ब्यान कर रहे हैं…?“
अज़ी हज़ूर-ए-आला वो तो मर रहे हैं आपकी खातिर और आप हैंकि…
क़त्ल कर दिल का क़ातिल सवाल कर गया,
क्या बात तेरे शेर कोई दर्द ब्यान कर रहे हैं.!
यार “सागर” कुछ ना कह सका क़ातिल को,
जानते सब फिर भी क्या सवाल कर रहे हैं.!!
फिर कभी ऐसा भी लगता शायद आग दोनों तरफ बराबर पर…
इसे संकोच कहें अथवा कोई मजबूरी है…
शर्म उनको है गर आती हमें भी तो डर है,
ब्यान कर दिया जो हाल-ए-दिल तो क्या जवाब मिलेगा.!
कहीं वक़्त इसी कश्मकश में बीत जाए ना,
किसीकी उठेगी डोली”सागर“तो कहीं अर्थी हार चढ़ेगा.!!
31/10/2017 at 7:54 AM
Posted on October 31, 2017, in From the Page of Personal Dairy., Shayari Khumar -e- Ishq. Bookmark the permalink. 5 Comments.
Who is she??
LikeLike
Aap ne Jo ye Peele suit ka jikr cheda Hai phir se..kaun Hain vo mohtrma jis pe itne posts Hain sir..
LikeLiked by 1 person
शायरों की तो बस कल्पना होती है,
वही उसकी प्रेरणा भी…
LikeLike
Kya baat Hai ! Hmein apki post ka intjar rhta Hai..always curious to read your blog
LikeLiked by 1 person
It’s your Greatness Deepti Ma’am otherwise I’m nothing.
LikeLiked by 1 person